पुलिस महकमे में देररात हुआ बड़ा फेरबदल, SHO से कांस्टेबल तक के हुए तबादले
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024
शाहपुरा न्यूज | शाहपुरा जिला पुलिस ने देररात तबादला सूची जारी की हैं। जिसमे थानाधिकारी से लेकर एएसआई, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के तबादले किये। सभी थानों के थानाधिकारी बदल दिए वहीं अधिकांश स्टॉफ में भी बदलाव किया गया हैं।
सूची के अनुसार जिले के फूलिया थाने से करीब आधा स्टॉफ बदला गया हैं। जिनमे ASI शिवराज, HC महावीर, सियाराम, कैलाशचंद्र एवं प्रहलाद का तबादला हुआ हैं। साथ ही महेंद्र, राकेश, गोविंदराम सहित कई कांस्टेबल का भी तबादला हो गया। थाने से पिछले दिनों तबादला होकर गए HC नवरतन को बनेड़ा से वापस फूलियाकलां थाने में लगाया गया हैं। सभी को 21 फरवरी तक जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।