-->
सामाजिक न्याय मंच द्वारा माँ शबरी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

सामाजिक न्याय मंच द्वारा माँ शबरी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय समाजिक न्याय मंच  क़े तत्वाधान में भील समाज द्वारा माँ शबरी की जयंती धूमधाम से बनाई गई। माँ शबरी जयंती पर   श्रीराम मंदिर  से शोभायात्रा गाजेबाजे क़े साथ शुरू होकर शहर के भीलवाड़ा रोड, वीर सावरकर चौरहे व सदर बाजार,  बावड़ी चौरहे से होते हुए श्री गणेश मंदिर  पहुंची। 
शोभायात्रा में भील समाज के सदस्यों पारम्परिक वेशभूषा में तीर कमान लेकर साथ नाचते गाते  भाग लिया। 
शोभायात्रा में हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़,एडवोकेट गोपाल वैष्णव , सेवा भारती अध्यक्ष बंशीलाल शर्मा, पोलू भील, सांवर भील, दीपक भील, मुकेश पूरी लादू भील, पप्पू भील, गोविंद राम लोहार सहित सेकड़ो  लोगो ने भाग लिया,शोभायात्रा का विभिन्न चौराहे पर सामाजिक, व्यापारिक संगठनों और स्वयंसेवी संगठनों ने पुष्प वर्षा व उद्घोषों के साथ  स्वागत किया गया।  श्री गणेश मंदिर हॉल में धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रामचंद्र भील महाराज   रूपाहेली ने की। 
 मुख्य वक्ता विभाग धर्मजागरण संयोजक पोखलाल गुर्जर ने  मां शबरी के जीवन के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख करते हुए अयोध्या में  भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण की पूरी जानकारी देते हुए सामाजिक समरसता के विषय को हिंदू समाज का मूल मंत्र बतया। 
 सामाजिक समरसता मंच के संयोजक नरेंद्र कैलानी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कमल शर्मा ने किया। माँ शबरी की महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article