दो दिवसीय ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में भादुओ की कोटड़ी बनी विजेता।
सोमवार, 5 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम भादुओ की कोटड़ी में दो दिवसीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में कोटड़ी टीम बनी विजेता। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महावीर चौधरी (स्वामी), रामपाल जाट सचिव,अनीता मीणा प्रधानाचार्य कोटडी,सत्यनारायण अग्रवाल, प्रधानाचार्य गांधी विद्यालय आदि उपस्थित थे। आयोजन सचिव गजराज सिंह चौधरी बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोटड़ी V/S जालिया के बीच खेला गया, जिसमें कोटड़ी ने रोमांचक मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की। पुरस्कार वितरण में विजेता टीम कोटड़ी को ₹11000, उपविजेता टीम जालिया को ₹7100, तृतीय स्थान पर शाहपुरा को ₹5100, चतुर्थ स्थान पर ₹2100 गुलाबपुरा, को नकद राशि, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया।
प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी संदीप चौधरी को साफा व स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर हगामी लाल भील मैनेजर , रामदयाल प्रजापत SMC अध्यक्ष, रामराज गोदारा, जसवंत सिंह, सुरेंद्र गोदारा, मनमोहन सिंह,कुलदीप चौधरी,जगदीश जाट (मास्टर) उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन में समस्त ग्राम वासियों व युवा टीम का अतुलिय योगदान रहा।
प्रतियोगिता में निर्णायक धनराज कावड़िया,रामलाल लोहार, विनोद कुमार शर्मा, अमित गुर्जर, कैलाश व्यास,भँवरलाल सामरिया आदि साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में मंच संचालन व्याख्याता बाबूलाल रेगर ने किया।