-->
जिला कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय फोर्ट अपेक्स एडवाइजरी कमेटी की बैठक

जिला कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय फोर्ट अपेक्स एडवाइजरी कमेटी की बैठक



दुर्ग के संरक्षित क्षेत्र से शराब की दुकान को स्थानांतरित करने के दिए निर्देश 

चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा एवं यातायात नियंत्रण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिले कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में जिला स्तरीय फोर्ट अपेक्स एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने विगत बैठकों में लिए गए निर्णय एवं निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चित्तौड़गढ़ दुर्ग के संरक्षित क्षेत्र में शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया। 

बैठक में पाडनपोल पर निर्माण सामग्री की जांच एवं निरीक्षण चौकी द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने तथा दुर्ग पर रोपवे के लिए यूआईटी द्वारा तैयार की गई डीपीआर पर भी चर्चा की गई । बैठक में इसके अलावा चितौड़गढ़ फोर्ट में बैटरी ऑपरेटेड वाहनों की व्यवस्था, पूर्ण हो चुके कार्यों की समीक्षा, चितौड़गढ़ फोर्ट पर स्मारक एवं संरचना एवं अन्य स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था आदि पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर विकास प्रन्यास सचिव हिम्मत सिंह बारहठ सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article