भाविप द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया।
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूचा में भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच एवं हीमोग्लोबिन जांच कराई गई।
प्रभारी परिषद उपाध्यक्ष पिंकी शर्मा ने बताया कि महिला दिवस के आयोजन में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी निधि सुखवाल एवं स्थानीय चिकित्सालय के मेल नर्स जगदीश चंदेल के सहयोग से 160 बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।यह अवसर पर परिषद सदस्य प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा वित्त सचिव शिवदयाल डाड ,बालमुकुंद लखारा, माया शर्मा, नवल किशोर टेलर सहित स्टाफ सदस्य दिनेश महोलिया, हेमलता नागला और कार्यवाहक संस्था प्रधान रघुवीर मीणा मौजूद थे।