डिप्टी सीएम बैरवा का जहाजपुर मे हुआ स्वागत
रविवार, 4 फ़रवरी 2024
जहाजपुर, पेसवानी | शाहपुरा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मे जाते समय चावंडिया चौराहा पर डिप्टी सीएम बैरवा का स्वागत किया गया।
प्र.सि.बा स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुरा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मे जाते समय चावंडिया चौराहा पर चेयरमैन नरेश मीणा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं अंबेडकर विचार मंच के संरक्षक भवानी राम रेगर ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का माला साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता शंकर नागौरी, दिनेश पत्रिया, कैलाश टेपण, अमित गुर्जर, पवन वैष्णव, पार्षद रामप्रसाद रेगर, राजकुमार माली, पुर्व पार्षद लखाराम रेगर, राधेश्याम बारेठ, पार्षद पति पंकज घारू, महावीर माली, युवा नेता अशोक खटीक, बबलू रेबारी, मूलचंद तेली, सोराज मीणा, धनराज मीणा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।