चित्तौड़गढ़: जिला कलक्टर ने किया जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024
अन्नपूर्णा रसोई का भी किया निरीक्षण
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु आवश्यक सुविधाओं आदि का जायजा लिया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत की और उपलब्ध व्यवस्थाओं को लेकर फिडबेक लिया। जिला कलक्टर ने विभिन्न वार्डो, इमरजेंसी, थेलेसिमिया वार्ड, नेत्र रोग विभाग, मेल व फीमेल मेडिकल वार्ड, दवा वितरण केन्द्र आदि का निरीक्षण भी किया तथा चिकित्सालय में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, स्टॉफ को यूनिफॉर्म में आने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय की सामान्य व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि चिकित्सालय प्रशासन ने स्वच्छता में काफी सुधार किया है। पिछले निरीक्षण के दौरान बेडशीट को लगातार बदलने तथा उसमें कलर कोडिंग सिस्टम बनाने के निर्देश दिए थे, जिसे प्रशासन ने लागू किया है। उन्होंने कहा कि शौचालय की साफ सफाई में भी काफी सुधार देखने को मिला है तथा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का फीडबैक भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि ठेका कर्मियों और सुरक्षा गार्ड को लेकर कुछ समस्याएं देखने को मिली है, जिस पर पीएमओ से चर्चा कर समाधान निकलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की सामान्य व्यवस्था में सुधार के लगातार प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर चिकित्सालय के अधिकारी, डॉक्टर, स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने किचन में जाकर खाद्य सामग्री की जांच की तथा संचालक से आने वाले लोगों की संख्या, भोजन की मात्रा, मेनू, उपयोग की जाने वाली सामग्री, पानी की व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को अन्नपूर्णा रसोई का लगातार निरीक्षण कर नियमानुसार भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।