भाजपा गाँव चलो अभियान के जिला सहसंयोजक, जिला मंत्री चौहान ने प्रवास कर ग्रामीणों को मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
रविवार, 11 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा गांव चलो अभियान के तहत हुरडा मंडल के लांबा पंचायत के गांव (पाटियों का खेड़ा) में भाजपा जिला सह संयोजक व जिला मंत्री अमर सिंह चौहान ने गांव चलो अभियान के तहत प्रवास के दौरान देव दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और किसानों,ग्रामीणों, विद्यार्थियों, महिलाओं, युवाओं व जन संघ के पार्टी पदाधिकारियों एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की व हर वर्ग को मोदी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी, एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का जन-जन को संकल्प दिलाया। इस अवसर अभियान जिला सहसंयोजक व जिला मंत्री अमर सिंह चौहान ,पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नारायण गुर्जर, वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र सिंह राणावत सहित ग्रामवासी मौजूद थे l