जिला कलेक्टर के निर्देश पर विद्यालय परिसर के अतिक्रमण पर चला पंजा
फूलियाकलां |
फूलियाकलां कस्बे के वार्ड नंबर 15 स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिसर से जिला कलेक्टर के निर्देश पर मार्ग व आस पड़ोस में हो रहे वर्षों पूराने अतिक्रमण पर कार्यवाही कर बुधवार को उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर खंभे लगवाए।
उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीना एवं तहसीलदार बसन्त कुमार पांडे की मौजूदगी में करीब 5 घंटे कार्यवाही चली। जिसमें वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाकर विद्यालय सीमा पर एसडीएमसी सदस्यों की मदद से खंभे लगवाएं। साथ ही पक्के निर्माण कर रखे अतिक्रमी को हटाने के निर्देश दिए।
उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीना ने बुधवार को विद्यालय पहुंच कर अतिक्रमण पर कार्यवाही शुरू करवाई। जेसीबी के माध्यम से करीब 5 घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान एसडीएम राजकेश मीना, तहसीलदार बसन्त कुमार पांडे, गिरदावरी व पटवारी एवं पुलिस जवान मौजूद रहे।