तुलसी सालिग्राम भगवान् का विवाह धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सब्जी मंडी वाले बालाजी महाराज मंदिर में शालिग्राम भगवान तुलसी माता विवाह धूमधाम से संपन्न किया गया। श्री बालाजी मंदिर से सालिग्राम भगवान् बरात गाजेबाजे के साथ निकली जिसमें महिलाएं नाचते गाते हुए चल रही थी। शालिग्राम भगवान की बारात ओमप्रकाश, जगदीश सोलंकी के घर पर पहुंची जहाँ भगवान् की बरात का स्वागत किया गया व पंडित जगदीश चंद्र तिवारी ने ओम प्रकाश जगदीश सोलंकी के निवास स्थान पर विवाह पंडाल में विवाह की सभी रस में पूरी की गई। अवसर पर बालाजी मंदिर महंत पवन दास वैष्णव, पुजारी अजय वैष्णव, बालाजी भक्ति प्रेमचंद खटीक, महादेव गुर्जर, नारायण माली ,ताराचंद खटीक, बालाजी महिला मंडल की सचिव अनुराधा वैष्णव, संगठन मंत्री शांति मेघवंशी , बालाजी महिला मंडल सदस्य सहित श्रद्धालु मौजूद थे।