कलक्टर ने अग्निशमन केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण, आग से बचाव के इंतजाम देखें
भीलवाड़ा, पेसवानी | जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को नगर परिषद परिसर में स्थित अग्निशमन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान अग्निशमन अधिकारी श्री छोटूराम से अग्निशमन केंद्र में उपलब्ध संसाधनों, दमकलों, नियुक्त स्टाफ तथा अग्निशमन केंद्र में कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली कॉल के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान अग्निशमन अधिकारी छोटूराम ने बताया कि अग्निशमन केंद्र में 8 दमकल है तथा 49 अग्निशमनकर्मी नियुक्त है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचती है। जिला कलक्टर ने इस दौरान रोजनामचा तथा वाहनों के लॉग बुक रजिस्टर की जांच की। लॉग बुक रजिस्टर की जांच के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि दमकल के दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का समय भी रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उन्होंने इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अग्निशमन अधिकारी को फायर बाइक के लिए भी प्रस्ताव भिजवाने के संबंध में सुझाव दिया ताकि तंग गलियों में आपात स्थिति में बिना समय गवाएं आग पर काबू किया जा सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती वंदना खोरवाल, नगर परिषद एक्सईएन श्री सूर्य प्रकाश संचेती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।