वायु सेना खिलाड़ी व गांधी स्पोर्ट्स क्लब के बीच वालीबॉल मैत्री मैंच आयोजित।
शनिवार, 10 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्व.मोहन सिंह ढाबरिया मिनी स्टेडियम में गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में एक वॉलीबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया। मैंच में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जी. एल. यादव व राष्ट्रीय खिलाड़ी रामनारायण लड्ढा उपस्थित थे । गांधी स्पोर्ट्स कल्ब सचिव सत्यनारायण अग्रवाल बताया कि नसीराबाद छावनी में वायु सेना की टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही है। अतः एक मैत्री मैच आयोजित हुआ। जिसमें गाँधी स्पोर्ट्स V/S वायु सेना टीम के बीच खेला गया। जिसमें 3-0 से गांधी स्पोर्ट्स क्लब ने जीत दर्ज की। पुरस्कार वितरण के अवसर पर विजेता टीम व उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह व नगद राशि देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सेना के JCO सुमेर सिंह राठौड़, पिंटू सिँह आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता में निर्णायक धनराज कावड़िया,रामलाल लोहार, भँवरलाल सामरिया आदि साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में मंच संचालन सत्यनारायण अग्रवाल ने किया।