-->
नवगठित ज़िले शाहपुरा में राजस्व अधिकारियों की प्रथम समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

नवगठित ज़िले शाहपुरा में राजस्व अधिकारियों की प्रथम समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

 

लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में करें लंबित प्रकरणों का निराकरण - ज़िला कलेक्टर

मेवाड़ न्यूज़ | शाहपुरा   राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से राजस्व अधिकारी पूरा करें, ताकि लोगों को अपने राजस्व से संबंधित मामलों में त्वरित न्याय मिल सके। जिला कलक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा ने यह बात शुक्रवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजस्व अधिकारियों से नवगठित जिले शाहपुरा की प्रथम राजस्व समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।



जिला कलक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा ने राजस्व न्यायालय में लम्बित प्रकरणों, नामान्तकरण, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी के लम्बित प्रकरणों पर समीक्षा, रास्ते के प्रकरण, नवीन राजस्व ग्रामों, मासिक मानचित्र में निस्तारित एवं लम्बित रहे प्रकरणों तथा गैर खातेदारी से खातेदारी के समस्त लम्बित प्रकरणों, ऑनलाईन भूमि सम्परिवर्तन के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में, राजस्व वसूली के प्रकरणों पर समीक्षा की एवं सभी उपखंड अधिकारियों को लंबित मुद्दों के निराकरण  के लिए निर्देशित किया।




बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुकेश कुमार मीणा , ज़िले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा गिरदावर मौजूद रहे।  


----

Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article