दक्ष प्रजापति श्री यादें जयंती, प्रजापति समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई।
रविवार, 11 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री श्रीयादे माता माँ की जयंती प्रजापति समाज द्वारा रविवार को धूमधाम से मनाई गई। प्रजापति समाज ने सुबह श्री गणेश मंदिर से वाहन रैली शुरू की जिसका शुभारंभ हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। वाहन रैली श्री गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से गाजेबाजे के साथ निकलती हुई शिवचरण माथुर कॉलोनी में प्रजापति समाज छात्रावास में धूमधाम से पुरुष एवं महिलाएं नाचते गाते छात्रावास में पहुंची जहाँ माता श्रीयादे की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई तथा धर्म सभा आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि राधेश्याम प्रजापत राष्ट्रीय कुम्हार महासभा जिला अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि रतनलाल प्रजापत धानेश्वर कमेटी के अध्यक्ष एवं कैलाश प्रजापत भेरू खेड़ा, श्रीमती मीरा देवी प्रजापत व पार्षद हेमंत कुंभकार तथा गुलाबपुरा समिति के संरक्षक बाबूलाल प्रजापत, अध्यक्ष राजाराम कुंभकार, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, मंत्री घेवरचंद , कोषाध्यक्ष सुगनचंद, रामनिवास, श्रीमती मोहनी देवी महिला अध्यक्ष व संगठन मंत्री हीरालाल , नोरत ,भंवर, देवी लाल , नानूराम, कालूराम, हेमन्त , शिवराज, विजय, राहुल , चेतन , प्रकाश , किशनगोपाल, ओमप्रकाश, नारायण, दिनेश, जयकिशन, प्रदीप, सत्यनारायण, विनोद, हेमराज़, जमना लाल, प्रभुलाल, आनदसागर, राजेश, गोपाल, राहुल, जसराज, देवन्द्र, विष्णु, नरेश, मुकेश, प्रहलाद, नानुराम आदि गणमान्यजन मौजूद थे।