माँ शबरी जयंती को लेकर समरसता मंच की बैठक आयोजित।
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) माँ शबरी जयंती मनाने को लेकर तैयारी बैठक सामाजिक समरसता मंच के संयोजक नरेंद्र कैलानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संयोजक कैलानी ने मां शबरी के जीवन परिचय प्रस्तुत करके शबरी माता की जयंती को धूमधाम से मनाने का विषय रखा,
जिसमें सभी सदस्यों ने दिनांक 24 फरवरी शनिवार को दोपहर 11:00 से श्रीराम श्री राम मंदिर से श्री गणेश मंदिर तक शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया । शोभायात्रा उपरांत
श्री गणेश मंदिर के हाल में धर्म सभा का आयोजन भी किया जायेगा। गुरुवार को मां शबरी के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। बैठक में राम प्रसाद भील,
भोजराज,लक्ष्मी नारायण भील , दिनेश राजपुरोहित, लक्ष्मण भील, सांवरलाल भील,
रमेश कुमार राणा,दीपक भील व कमल शर्मा ने अपने विचार रखे।