-->
देश में पत्रकारों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता- सुखपाल जाट

देश में पत्रकारों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता- सुखपाल जाट

 

आसींद प्रेस क्लब का लोकार्पण एवं शपथग्रहण समारोह 

 आसींद/ गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)-  आसींद उपखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण एवं शपथग्रहण समारोह रविवार को नगर पालिका प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक जब्बर सिंह सांखला, अध्यक्षता जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, प्रेस क्लब शाहपुरा अध्यक्ष चांदमल मूदडा, जिला प्रेस क्लब महासचिव राजेश मेठानी, मूलचंद पेशवानी रहे । 


प्रेस क्लब सचिव सुरेश चंद्र मेघवंशी ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रत्येक अतिथि एवं पत्रकारों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों वक्ताओं ने अपने-अपने विचार विमर्श से पत्रकारिता क्षमता का विकास करें। पत्रकार पत्रकारिता पर परस्पर संवाद के लिए प्रेस क्लब भवन होना अनिवार्य है।

 इस अवसर पर भंवरलाल चौरड़िया, अनिल सिंह तंवर, फौजमल गुर्जर, परशराम सोनी, गोपाल सिंह चुंडावत, अधिवक्ता तेजवीर सिंह चुंडावत, सहित जनप्रतिनिधी एवं  प्रेस क्लब  के पदाधिकारीगण  मौजूद रहे। दिलशाद खान भीलवाड़ा, शाहपुरा से चांदमल मूंदड़ा, मूलचंद पेसवानी, भेरूलाल लक्षकार, कमलेश शर्मा,  गुलाबपुरा से रामकिशन वैष्णव, अविनाश गांधी, एसपीएस सोनी सहित  जिलेभर के पत्रकार मौजूद रहे। मंच संचालन संपत शर्मा एवं कवित्री वीणा सागर शर्मा ने किया । लोकार्पण व शपथग्रहण कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मीडिया कर्मीयो, पत्रकार लोगों ने भाग लिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article