स्व. श्री धनोपिया की पुण्य स्मृति में परिवार द्वारा चिकित्सालय में मरीजों के लिए व्हील चेयर प्रदान की
शनिवार, 24 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्वर्गीय श्री सत्यनारायण छीपा (धनोपिया) की पुण्य स्मृति मे रोगियों की सुविधा के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धनोपिया परिवार (सथाना वालों) की ओर व्हील चेयर समर्पित की, इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. विजयसिंह राठौड़, डॉ. दीनदयाल गुप्ता, भारत विकास परिषद के किशोर राजपाल, कन्हैया लाल सोनी, महादेव मूंदड़ा, महेंद्र रावत, गोकुल शर्मा, धर्म जागरण मंच के पोखरलाल गुर्जर, कमल शर्मा, पार्षद रामदेव खारोल, वरिष्ठ अधिवक्ता कृपाशंकर व्यास, अभिभाषक संघ सचिव विवेक बंब, राजेंद्र रेगर, बाबूलाल प्रजापत, नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकाश लक्षकार, मोहनलाल बैरवा, विजय पंवार, सांवरलाल रेगर सहित मौजूद थे, धनोपिया परिवार के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।