-->
चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त



26 फरवरी से चित्तौड़ में सजेगा लिटरेचर फेस्टिवल

चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिले में 26 से 28 फ़रवरी, 2024 तक आयोजित होने वाले चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल की तैयारियों प्रारंभ हो चूंकि है। इस हेतु राजस्थान के कला और संस्कृति विभाग ने प्रदेश की कला, साहित्य और संस्कृति की अकादमियों और संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सचिव, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर श्री बसंत सिंह सोलंकी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिले में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, राजस्थानी, संस्कृति, पर्यावरण विषय पर अलग-अलग सेशन होने के साथ ही पुस्तकों पर चर्चा, साक्षात्कार, लोक संगीत के साथ ही बुक स्टॉल भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में भवाई नृत्य, नए दौर की पत्रकारिता, चुनौतिया व संभावनाए, कवि सम्मेलन, हिन्दी साहित्य और लेखन, कटपुतली शो, चित्रलेखा, मेवाड़ की एतिहासिक धरोहर, मीरा व उनकी शायरी का पैगाम, जनमत का जयगोष व नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article