ग्राम कानिया में त्रिदिवसीय पंच कुंडिय यज्ञ व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत।
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम कानिया में दाधीच ब्राम्हणों की कुल देवी माँ दधीमती , महर्षि दधीचि, गणपति एवं शिव परिवार की मूर्ति स्थापना का मंगलवार से त्रिदिवसीय धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
पंडित आचार्य दिनेश कुमार दाधीच ने बताया कि
मूर्ति स्थापना दिनाक 22 फरवरी 2024 माघ सुदी तेरस गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी। कार्यक्रम में पंडित अशोक दाधीच, पं कपिल शर्मा, राहुल तिवारी, मदन शर्मा एवं गोपाल तिवाड़ी द्वारा कार्यक्रम विधिवत रूप से करवाया जा रहा है। मंगलवार को गांव में गाजे बाजे के कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गईं, जिसका यज्ञ शाला पहुंचकर समापन हुआ व प्रथम दिवस पर पंच कुंडीय यज्ञ की पूजा विधि विधान से कराई गई।
इस दौरान श्रद्धालु भक्तजन व ग्रामीण मौजूद थे।