भगवान् देवनारायण जयंती पर सवाईभोज, मालासेरी डूंगरी में विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन केन्द्रीय मंत्री द्वारा किया गया।
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भगवान् देवनारायण जयंती पर
राजस्थान सरकार में विभिन्न तीर्थ स्थलो पर, प्रदेश के 20 विभिन्न मन्दिरो के विकास कार्यो में राज सरकार द्वारा 300 करोड रुपए के विकास कार्य कि जाएंगे उस दिशा में गुरुवार को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय कि प्रसाद योजना के अंतर्गत श्री देवनारायण भगवान तीर्थ क्षेत्र सवाई भोज आसींद,व जन्मस्थली तीर्थ मालासेरी डुगरी विकास कार्यो का शिलान्यास एवं भुमि पुजन कि गया । कार्यक्रम में अर्जुनराम मेघवाल संस्कृति एवं विधी मन्त्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया व अध्यक्षता जवाहर सिह बेढम ग्रह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार ने की एवं कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बाहेड़िया, सुखबीर सिंह जौनपुरिया सांसद टोंक- सवाईमाधोपुर, दिल्ली सांसद रमेशचंद्र विधुडी , क्षेत्रीय विधायक जब्बरसिंह सांखला,विधायक उदयलाल भड़ाना,विधायक लादूराम पितलिया,विधायक दर्शनसिह गुर्जर,विधायक शंकर लाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, जिला प्रमुख बरजी भील, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ,
पूर्व मंत्री विधायक कालुराम गुर्जर,भाजपा नेता उमाशंकर पारीक व ज़िले के विभिन्न मोर्चो के अध्यक्ष, मण्डलो के अध्यक्ष, कार्यकारिणी के सस्दय ,व सैकड़ों कार्यकर्ता , भक्त, श्रद्धालु मौजूद थे।