वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति धानेश्वर के निर्विरोध अध्यक्ष बने आशाराम वैष्णव कादेडा।
रविवार, 4 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) धानेश्वर वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति के चुनाव में सर्वसम्मति से आशाराम वैष्णव पूर्व सरपंच कादेडा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव आमसभा समिति पूर्व अध्यक्ष हरिद्वार दास वैष्णव कजोड़िया वाले की अध्यक्षता में हुई|| जिसमें पिछले कार्यकाल का आय व्यव प्रस्तुत किया गया और नव चुनाव कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सर्व समिति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर आसाराम वैष्णव कादेड़ा (पूर्व सरपंच) को मनोनीत किया गया व कोषाध्यक्ष पद पर महेश वैष्णव सणगारी एवं महासचिव पद पर चेतन प्रकाशदेवरिया वाले को निर्विरोध चुना गया और सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि सभी मंडलों से सभी समितियां से संरक्षक चुना जाए, जिसमें वरिष्ठ संरक्षक मिट्ठू दास वैष्णव दौलतपुरा,प्रेमदास भेरू खेड़ा ,जगदीश दास कुरथल दामोदरदास कणेई कलां, रामपाल वो मंडा, आदि को प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने श्री हनुमान जी महाराज को साक्षी मानकर शपथ ली की 2 साल कार्य को हम अपनी पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से निभाएंगे। इस दौरान सीताराम वैष्णव डाबर, परमेश्वर वैष्णव, अनिल वैष्णव, रामरतन वैष्णव घणा, रणजीत वैष्णव, गोपालदास वैष्णव,बालमुकुंद वैष्णव सांपला, गोपाल दास उम्मेदपुरा, शिवराज वैष्णव, युवा मंडल अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव ,सुरेश वैष्णव पत्रकार, गणपतदास, सम्पत वैष्णव, बजरंग दास, सहित सैकड़ों समाज बन्धु मौजूद थे।