ट्रक चोरी में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 06 फरवरी। तीन माह पूर्व कस्बा निम्बाहेड़ा से चोरी हुए ट्रक के मामले में वांछित दो आरोपियों को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूर्व में मास्टर माइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक के कलपुर्जे बरामद किए थे।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि तीन माह पूर्व कस्बा निम्बाहेड़ा के वार्ड 08 से इकबाल खा पुत्र रूस्तम खा का ट्रक चोरी कर उसके कलपुर्जे कर मंगलवाड़ के एक कबाड़ी को बेचने के ममाले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मास्टर माइंड व कबाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें दो आरोपी वांछित चल रहे थे।
थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा राम सुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता कानि. रणजीत, सुमित कुमार, राजेश, ज्ञानप्रकाश द्वारा मामले में वाछित आरोपियों कच्ची बस्ती निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 22 वर्षीय समीर खान पुत्र मुन्ना उर्फ मनू खा व 29 वर्षीय जहॉगीर पुत्र मौहम्मद अख्तर हाफिज को डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी समीर खान के खिलाफ चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, मारपीट के पूर्व मे कुल 10 प्रकरण दर्ज है।