-->
पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न से समाज हुआ गौरवान्वित= महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम

पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न से समाज हुआ गौरवान्वित= महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम

भीलवाड़ा (रामकिशन वैष्णव) भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 5 बार लोकसभा और 4 बार राज्‍यसभा से सांसद , अनेक पदों पर सुशोभित रहे  लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने से भारत के साथ-साथ पूरे सनातन जगत में हर्ष  की लहर छा गई है । संपूर्ण सनातन समाज उल्लासित है।
हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर  भीलवाड़ा व सनातन सेवा समिति के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने कहा कि यह सनातन की जीत है । अपने भीतर मजबूत और संपन्न भारत का विचार रखने वाले आडवाणी  ने कभी राष्ट्रवाद के मूलभूत विचार को नहीं त्यागा एवं उन्हें भारत रत्न मिलना सिंधी समाज ही नहीं संपूर्ण सनातन समाज गौराँवान्वित है । 
स्वामी जी ने इस अवसर पर  प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर अपनी एवं सनातन समाज की ओर से आभार प्रकट किया है ।
स्वामी हंसराम जी ने अपने द्वारा भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री मोदी  को बधाई एवं साधुवाद  प्रेषित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार जिसकी चर्चा सदन में ही नहीं अपितु भारतवर्ष में है , पर अपनी सहमति एवं शुभकामनाएँ दी हैं ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article