मोदी दूत गाँव चलो अभियान के तहत शहर में घूम घूम कर लाभार्थियों से मिले व चर्चा की।
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गांव चलो अभियान के तहत शहर के बुत संख्या 256 पर मोदी दुथ प्रवासी जितेंद्र शर्मा पुजारी ने बताया कि देव दर्शन कर गांव चलो अभियान के अंतर्गत प्रवासी द्वारा अंत्योदय योजना, किसान फसल बीमा योजना, के लाभार्थियों, सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों, आयुष्मान भारत सुकन्या समृद्धि योजना ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,व जन धन योजना, उज्ज्वला गेस योजना से संबंधित व्यक्तियों, से मुलाकात कर सभी वंचितों को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों से संबंधित चर्चाएं की। इस दौरान नगर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, बुथ प्रवासी पुर्व भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा पुजारी, भाजपा नेता विकास आचार्य, अविनाश शर्मा, पूर्व पार्षदा सरिता व्यास ,सुशील गग्गड, रामजस सोमानी, निर्मल चौधरी, ललित शर्मा, निक्की सोमानी, सीमा शर्मा, राज गुर्जर ईशांन शर्मा, अभिषेक दुबे, केशव तोषनीवाल, आदि मौजूद थे।