हुरडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित।
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुरड़ा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हुरड़ा सरपंच सायरी देवी जाट , विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, प्रधानाध्यापिका कृष्णा चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष कैलाश चंद्र तथा अध्यक्षता पीईईओ नंदकिशोर शर्मा ने की। प्रधानाध्यापक राजेंद्र पालीवाल व विद्यालय स्टाफ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पीईईओ नंदकिशोर शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर विद्या अर्जित कर परिवार,समाज व देश का नाम रोशन करने का आवाहन किया।सरपंच सायरी देवी जाट ने विद्यालय के विकास के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए आश्वासन दिया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने वार्षिक उत्सव के महत्व को बताते हुए छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापिका कृष्णा चौधरी ने वार्षिक उत्सव पर दी गई छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। इस अवसर पर प्रस्तुतियां देने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पारितोषिक दिए गए। प्रधानाध्यापक राजेंद्र पालीवाल ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अध्यापिका उर्मिला वशिष्ठ, करुणा पाराशर एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।