-->
चित्तौड़गढ़: जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

चित्तौड़गढ़: जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शनिवार को पुलिस जाप्ते के साथ जिला कारागार चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की समस्त बैरकों को खंगाला और बंदियों से बातचीत की। इस दौरान पुलिस जाप्ते ने जेल की सघन तलाशी ली। निरीक्षण के इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अलग- अलग बैरक का निरीक्षण किया और यहां मौजूद बंदियों से बात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने बंदियों की संख्या, उनकी समस्याएं, बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, बंदियों के इलाज तथा जेल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेल उप अधीक्षक योगेश तेजी को जेल की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article