नवनियुक्त थानाधिकारी मीणा ने आगूंचा ग्राम में सीएलजी की बैठक ली। ग्रामीणों ने किया स्वागत
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी पूरणमल मीणा ने सोमवार को आगूंचा ग्राम में आगामी त्यौहारों को लेकर सीएलजी की बैठक ली। वही ग्रामवासियों ने नवनियुक्त थानाधिकारी पूरणमल मीणा का स्वागत किया। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग की प्रशंसा करते हुए नशेड़ियों और चोरों पर अकुंश की लगाने की बात कही।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधी दिलीप नागर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी विजय कुमार जयसवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष दलीचंद गुर्जर, मुलचंद गुर्जर, रामदेव गुर्जर, गोपाल काल्या, रामश्वरूप चंदेल, किशन गुर्जर,शिव दयाल पांडे,रीतेश काल्या, बरदा बैरवा, सद्भिक मोहम्द, मिठू मोहम्मद,मुकेश सोमानी, रामेश्वर नागला,केदार वैष्णव, गुलजार मोहम्मद, साबिर मोहम्मद, गन्नी मोहम्मद,रितेश काहलिया, सांवर गुर्जर, किशन तिवाड़ी, अमर चंद गुर्जर, आदि ग्रामवासी मौजूद थे।