पालिका परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया गया।
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में स्वच्छता अभियान के तहत पालिका परिसर में कर्मचारियों ने साफ सफाई की गई। पालिका अधिशाषी अधिकारी निलू गुर्जर ने बताया कि पालिका परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत कबाड़ व कचरे को हटवाया गया व पालिका भवन के सभी कमरों की साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा करवाई गई। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक हरिप्रसाद प्रजापत, कनिष्ठ सहायक घनश्याम नवाल, राजेन्द्र सिंह, संजय जमादार, अलादीन , गंगा सिंह, सहित कर्मचारी मौजूद थे।