फारुख पठान बने राजस्थान वॉलीबाल टीम के कप्तान
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024
आकोला |केंद्रीय सिविल सेवा क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में दिनांक 18 से 22 फरवरी तक श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बालेवाडी,पुणे(महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय सिविल सेवा वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोला के शारीरिक शिक्षक फारुख पठान को राजस्थान टीम का कप्तान बनाया गया। स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा के सचिव चैनसुख समदानी ने बताया की पठान विगत 6 वर्षों से लगातार राजस्थान वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हे। पठान के कप्तान नियुक्त होने पर स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा के रामेश्वर समदानी,बलवीर सिंह यादव,कैलाश खटीक,सुशील सिसोदिया,राजेश खटीक,संजय खटीक,ईस्लाम कायमखानी,उमेश खटीक,हरीश खटीक आदिने खुशी जाहिर की।