बिजयनगर वैष्णव समाज के लोगों ने जगत गुरु स्वामी श्री रामानंदाचार्य जी की जयंती मनाई।
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर वैष्णव बैरागी सेवा समिति संस्थान द्वारा जगत गुरु स्वामी श्री श्री 1008 श्री रामानंदाचार्य जी की 781 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सेवा समिति सहित वैष्णव समाज के गणमान्यजन ने जगत गुरु स्वामी की विधिवत पूजा अर्चना की नमन किया एवं महाआरती की गई तथा सभी वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन परिचय एवं उनके बताये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान इस दौरान समाजसेवी भामाशाह ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़, रामलाल वैष्णव लिंडी, बिजयनगर सेवा संस्थान अध्यक्ष राजाराम राधेश्याम वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, गुलाबपुरा सेवा संस्थान अध्यक्ष अनिल वैष्णव, पार्षद शिवराज वैष्णव, मनीष वैष्णव,नंदलाल वैष्णव, रघुवीर वैष्णव, ओम प्रकाश, राजेश वैष्णव, महावीर वैष्णव, दिनेश वैष्णव, दीपक वैष्णव, सहित समाज बंधु मौजूद थे।