श्री गांधी विधालय सहित शिक्षण संस्थानों में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया।
बुधवार, 14 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय क्षेत्र में श्री गांधी विद्यालय सहित शिक्षण संस्थानों में बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। श्री गाँधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में बसन्त पंचमी के अवसर पर मुख्य अतिथि छात्रकुल कार्यकारिणी अध्यक्ष चीनू वैष्णव अध्यक्षता सोनल नाथ योगी ने की।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि बताएं कि बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है दिन विद्यार्थियों के लिए विशेष होता है मां सरस्वती को सफेद फूल सफेद वस्त्र बहुत अधिक प्रिय होते हैं। सरस्वती के हाथों पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं। साथ ही बसंत पंचमी से ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है।
कार्यक्रम सरस्वती को नई सफेद पोशाक धारण करवाई व कविता पाठ किया गया ।
वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह बसंत पंचमी के महत्व व सरस्वती देवी की उत्पति के महत्व को बताया, अनुभव अग्रवाल, विनोद तेली, चंद्रकांत शर्मा, पायल टेलर, कोमल जांगिड़ आदि विचार प्रस्तुत किये ।
इस अवसर पर विद्यालय में सभी बच्चों का तिलक लगवाया गया।
विद्यालय के स्टाफ साथी अरविन्द लढा, अरविंद कुमार व्यास, मुकेश सेन, राकेश पारीक, निराशा जैन, मोनिता आसोपा आदि उपस्थिति थे ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया। इसी तरह सुबोध पब्लिक स्कूल, श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल, हुरडा राजकीय विधालय में भी बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया।