चित्तौड़गढ़: बेगू में फॉस्टेक ट्रेनिंग का आयोजन
बुधवार, 14 फ़रवरी 2024
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। खाद्य सुरक्षा की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत बेगू में बुधवार को फॉस्टेक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा रामकेश गुर्जर ने बताया कि ट्रेनिंग में 100 प्रतिभागियों को फॅास्टेक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया कि फास्ट्रेक ट्रेनिंग सभी व्यापारियों को करना अनिवार्य है भविष्य में इसके बिना फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन नही हो सकेगा। अभी यह ट्रेनिंग निशुल्क दी जा रही है। उन्होंने अंगदान को बढावा देने के उद्देश्य से प्रतिभागियों को अंगदान करने हेतु प्रेरित किया तथा प्रतिभागियों को मोटे अनाज (श्री अन्न) की विशेषताओं के बार में भी जागरूक किया एवम खुले में खाद्य पदार्थों को नहीं रखने , साफ सफाई रखने के भी निर्देश प्रदान किए। ट्रेनिंग के दौरान बेगू के व्यापार मंडल के सतीश जबर , सागर मल जैन ने भी सहयोग दिया। इस अवसर पर दिल्ली से आए ट्रेनर डा फैजान , सहयोगी राजेश मेवाड़ा, महेंद्र सिंह , टीकम सिंह आदि सम्मिलित रहे।