चित्तौड़गढ़: जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024
305 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये आदेशों की पालना में गुरुवार 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार आयोजक विद्यालय भामाशाह द्वारका प्रसाद काबरा राउमावि पुरूषार्थी चित्तौड़गढ़ में 252 छात्र एवं 53 छात्राएं कुल 305 विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ के 22, बाहर से पधारे अतिथि 15, अभिभावक 15, बीएड, एसटीसी के छात्र अध्यापक 15 ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया ।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कृष्णा चाष्टा ने बताया कि 15 फरवरी 2024 से जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार भामाशाह द्वारका प्रसाद काबरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषार्थी में प्रार्थना सभा के बाद प्रातः 10.30 बजे से 11.00 बजे तक 5 बार सूर्य नमस्कार करवाकर आयोजन को सम्पन्न कराया । इस अवसर पर श्रीमती चाष्टा ने बताया कि वर्ल्ड रिकार्ड हेतु समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में निर्धारित समय सारणी, प्रोटोकॉल एवं आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत जिला स्तर पर सूर्य नमस्कार करवाया गया। साथ ही सूर्य नमस्कार के लाभ एवं इसे नियमित सूर्योदय के समय अपने जीवन में अपनाने प्रेरणा दी। आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान महेश कुमार शर्मा ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
इस आयोजन में अति जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक श्रीमती कल्पना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक राजेन्द्र कुमार शर्मा, जन प्रतिनिधि रघु शर्मा, सागर सोनी, पूर्व जिला खेल अधिकारी व क्रीड़ा परिषद के अनिरूद्ध सिंह भाटी, कालिका ज्ञान केन्द्र के अखिलेश श्रीवास्तव, राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक बसन्ती लाल पंचोली, स्काउट सीईओ, सूर्य नमस्कार हेतु जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षक टीम सदस्य राजेश ओझा, पारस टेलर, माया, सोनिका, रतन गुर्जर, पंकज कुमार काकड़ा, चावण्ड सिंह, जगन्नाथ सिंह एवं आयोजक विद्यालय की एसडीएमसी के सदस्य, विशाल अकादमी, स्काउट विवेकानंद उमावि गाँधीनगर, आयोजक विद्यालय के बालक-बालिकाएं ने भाग लिया ।