हुरडा व तसवारीया साक्षरता केन्द्रों का सीबीईओ बनेडा ने निरीक्षण किया।
शनिवार, 10 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सुरेश चंद्र पारीक बनेड़ा सीबीईओ द्वारा आखरधाम केंद्र हुरडा व तसवारिया साक्षरता कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सीबीईओ पारीक ने लर्नर्स को व्यावसायिक शिक्षा एवं आखरज्ञान पर जोर दिया। सभी पंजीकृत लर्नर्स उपस्थित मिले। जिसमें अच्छा नवाचार देखा गया जहां डिजिटल साक्षरता के द्वारा लर्नर्स को पढ़ाया जा रहा था उनके साथ नाथू लाल बलाई संदर्भ व्यक्ति बनेड़ा एवं जगदीश चंद्र रैगर ब्लॉक कोर्डिनेटर बनेड़ा,नंदकिशोर शर्मा पीईओ हुरडा व मन्जू औझा व्याख्याता तस्वारिया जटाशंकर नागला ने लर्नर्स को अखबार एवं कागजों के माध्यम से लिफाफा तैयार करना एवं थैलिया निर्माण करके पैसा कमाया जा सकता है, के बारे में जानकारी दी।जीवन लाल गुर्जर ब्लॉक कोर्डिनेटर साक्षरता हुरडा एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग द्वारा अक्षरधाम का अवलोकन करवाया गया।इस दौरान प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ओझा,अध्यापक रामकिशन बैरवा, विटी सुनीता रेगर कार्यकर्ता हेमलता शर्मा आदि मौजूद थे।