-->
वैष्णव बैरागी सेवा समिति धानेश्वर के चुनाव रविवार को होंगे।

वैष्णव बैरागी सेवा समिति धानेश्वर के चुनाव रविवार को होंगे।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) फुलिया धानेश्वर  वैष्णव बैरागी सेवा समिति के आम चुनाव रविवार को होंगे । समिति के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सरपंच कादेडा आशाराम वैष्णव ने बताया कि समिति के द्बि वार्षिक चुनाव रविवार को होंगे । वर्तमान अध्यक्ष हरिद्वार वैष्णव कजोडिया सहित कार्यकारिणी का कार्यकाल दिसम्बर 2023 को पूरा हो गया था । पूर्व में 9 दिसम्बर को आयोजित आमसभा में स्थाई समिति द्बारा आमसभा में सम्पूर्ण आय व्यय , धर्मशाला , भवन व  मन्दिर समिति की सम्पूर्ण प्रगति रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत कर दी गई थी। जिसका सर्वे सहमति से अनुमोदन किया गया था । वहीं अब रविवार को दोपहर 12.15 बजे वैष्णव धर्मशाला धानेश्वर में बैठक आयोजित की जायेगी । जिसमें गत की मीटिंग की पुष्टि करने के साथ समाज के उत्थान आदि पर चर्चा की जायेगी , इसके  पश्चात सेवा समिति के  चुनाव होंगे । पूर्व अध्यक्ष आशाराम वैष्णव ने सभी समाज बन्धुओं से आग्रह किया है ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बन्धु उपस्थित होकर चुनाव में भाग लेकर नई कार्यकारिणी बनाने में सहयोग प्रदान करें ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article