मांडल हरिपुरा चौराहे ईमित्र संचालक प्रकाश वैष्णव गोली कांड में त्वरित कार्यवाही को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) विगत दिनों मांडल हरिपुरा चौराहे ईमित्र संचालक प्रकाश वैष्णव पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली कांड मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए वैष्णव समाज व ईमित्र संचालकों एवं सर्व समाज के लोगों ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में सीढ़ियास मांडल प्रकास वैष्णव को न्याय दिलवाने व चिरंजीवी योजना या अन्य कोई योजना से फ्री इलाज करवाने की मांग की एवं साथ ही 3 दिवस का अंतिम स्मरण देते हुवे आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने कि बात कही I
ज्ञापन देने वाले में अखिल भारतीय बैरागी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट अनिल वैष्णव, वरिष्ठ अधिवक्ता शम्भू दयाल वैष्णव,वैष्णव महासभा के रामस्वरूप वैष्णव, सीढ़ियास ठाकुर भंवर सिंह राठौड़ व महावीर वैष्णव, विकास सुवालका, शम्भू लाल,सहित जिले के सर्व समाज के लोग सहित ईमित्र संचाकल व विभिन्न राजनैतिक संगठनों के सदस्य मौजूद थे ।