सिदड़ियास में कलक्टर ने आमजन की समस्याओं को सुन, मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
भीलवाड़ा, पेसवानी | जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत सिदड़ियास में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने वहां आमजन की परिवेदनाओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा आव्हाद नि. सोमनाथ सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, रहन, अतिक्रमण, पेयजल, रास्ते, सड़क संबंधी, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि आदि प्रकरण आए जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारी को मौके पर ही समस्या के समाधान करने के लिए निर्देशित किया। एक परिवादी का विरासत का म्यूटेशन नहीं खुला होने म्यूटेशन खुलवाने, आकोला विद्यालय के खेल मैदान पर अतिक्रमण की समस्या पर जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसीलदार दिनेश कुमार को निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव भी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े। कार्यवाहक विकास अधिकारी गोपाल टेलर ने बताया कि जनसुनवाई में 32 परिवाद प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए है।