अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर ने किया विद्युत विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024
शाहपुरा , 06 फ़रवरी | कार्यालय में निर्धारित समय से अधिकारियो तथा कार्मिको के पहुँचने के अनुशासन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर श्री मुकेश कुमार मीणा ने मंगलवार को प्रातः 9.30 से 10.00 बजे के बीच ज़िले के विद्युत विभाग के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता श्री बाबूलाल स्वयं सहित 3 कार्मिक भी अनुपस्थित पाए गए |
इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता कार्यालय के 2 कार्मिक तथा सहायक अभियंता कार्यालय से भी 1 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए | उक्त अधिकारी तथा कार्मिको को कार्यालय समय के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर द्वारा नोटिस जारी किया गया है |