सर्व हिन्दू समाज द्वारा 90 वां सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।
शनिवार, 24 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सर्व हिन्दू समाज द्वारा प्रत्येक शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में लोग श्रद्धा के साथ ले रहे है भाग। उक्त सप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन सनातन संस्कृति से लोगों को जोड़ने हेतु किया जा रहा है। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के 90 वां पाठ वीर तेजा कोलोनी तेजेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया गया। इस दौरान किशोर राजपाल, कमल शर्मा,एडवोकेट गोपाल वैष्णव, मुकेश शर्मा नवनीत कास्ट कन्हैया लाल तीर्थवाणी रामकिशन त्रिपाठी बाल मुकंद लड्ढा सहित सैकड़ों भक्त, श्रद्धालु मौजूद थे।