श्री शनिधाम मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंडीय यज्ञ कार्यक्रम 7 व 8 मार्च को होगा।
गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री बखेडिया बाबा शनिधाम मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन 7 व 8 मार्च को आयोजित किया जायेगा। महंत श्री प्रमोद गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सात मार्च को कलश यात्रा नाड़ी महोल्ला श्री बालाजी मंदिर से शुरू हो कर शनि महाराज मंदिर पहुंचेगी व पंचकुंडीय यज्ञ प्रारंभ एवं शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा तथा आठ मार्च को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। पूर्व पार्षद गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि उपरोक्त धार्मिक कार्यक्रम यज्ञाचार्य पंडित चंद्रप्रकाश जी आचार्य द्वारा सम्पन्न करवाया जायेगा। आठ मार्च को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद महा प्रसादी का आयोजन होगा।