-->
शाहपुरा जिले में अवैध खनन के 31 मामले दर्ज, 20 को किया अब तक गिरफ्तार

शाहपुरा जिले में अवैध खनन के 31 मामले दर्ज, 20 को किया अब तक गिरफ्तार

 

शाहपुरा जिले में अवैध खनन के 31 मामले दर्ज, 20 को किया अब तक गिरफ्तार, 

30 लाख का जुर्माना वसूला गया, कलेक्टर व एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

शाहपुरा - पेसवानी | शाहपुरा जिले में राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को कलेक्टर टीकमचंद बोहरा व एसपी विनीत कुमार बंसल प्रेस से मुखातिब हुए। 


कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने बताया कि 15 से 31 जनवरी 2024 तक जिले में अवैध खनन के कुल 31 मामले दर्ज कर 20 जनों को यहां गिरफ्तार किया है और विभाग ने 30 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अवैध खनन में प्रयुक्त हुए कुल 45 वाहनों को जब्त किया गया है और इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई और चालकों के भी ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी अब प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने बताया कि जिले में अवैध खनन को लेकर आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि वाहन व उनके चालकों की सूचि जिला परिवहन अधिकारी को दी जा रही है। इस दौरान यहां भीलवाड़ा के खनिज अभियंता जिनेश हूमड़, शाहपुरा जिला परिवहन अधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article