शाहपुरा में सांवरिया सेठ की भजन संध्या व फागोत्सव 20 मार्च को
शाहपुरा , पेसवानी | शाहपुरा में 20 मार्च को एक शाम सांवरिया सेठ के नाम पर द्वितीय विशाल भजन संध्या एवं फागोत्सव समारोह का आयोजन होगा। इस भजन संध्या व फागोत्सव के पोस्टर का आज शाहपुरा में लोकार्पण किया गया।
श्री सांवरिया सेठ के दीवाने नाम के बैनर तले 20 मार्च को शाहपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में होने वाले महोत्सव में 20 मार्च को प्रातः शाहपुरा के चारभुजा मंदिर से विशाल शोभा यात्रा का कार्यक्रम होगा। यहां पर सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया निज मंदिर के पुजारी श्री राज महाराज के सानिध्य में होने वाली भजन संध्या में भजन गायक कलाकार गोकुल शर्मा, मधुबाला राव, और सुधीर पारीक के भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां होगी। फागोत्सव के दौरान सांवरिया सेठ का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। भव्य दरबार सजाया जाएगा। छप्पन भोग धराये जाने के साथ महा आरती वंदना होगी। फागोत्सव में भव्य आतिशबाजी के साथ इत्र और केसर तथा पुष्पों की बारिश भी होगी।