निशुल्क मिर्गी रोग निवारक शिविर में 164 मरीज लाभान्वित।
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति द्वारा आयोजित निशुल्क मिर्गी रोग निवारण शिविर में 164 मरीज लाभान्वित।
श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति मे माह के चतर्थ मंगलवार को आयोजित होने वाले मृगी रोग कैंप का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया।
शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा की टीम द्वारा 164 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। संस्था के कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा ने कैम्प के लाभार्थी दौलत राम , मनोहर लाल , नितेश कुमार,राकेश कुमार,दीपेश, सागरमाल माणकचंदानी विजयनगर एवम
स्वर्गीय प्रेमचंद छाजेड की पुण्य स्मृति में श्रीमती अनोप देवी,रमेश चंद, महेंद्र कुमार, कमलेश कुमार छाजेड निवासी ककोड़ जिला टोंक का आभार प्रदर्शित करते हुए संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी दी। ककोड़ से महेंद्र,दीपिका छाजेड,देवेंद्र छाजेड,श्रीमती पुष्पा छाजेड,नरेंद्र,मंजू नाबेड़ा सेवा हेतु पहुंचे । अध्यक्ष घेवरचंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी परिवार का स्वागत करते हुए नए डेवलपमेंट की जानकारी व सभी का आभार व्यक्त किया।
मंत्री पदम चंद खटोड़ ,कोषाध्यक्ष पारस बाबेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर मे प्रेमराज बोहरा,दिलीप मेहता, सम्पत राज सुराणा,मदन लाल लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा, मदन लाल रांका,अतुल चोरडिया, के डी मिश्रा, सुनीता सुराणा,कुशल पोखरणा,सुशील कुमार तातेड,ममता तातेड सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर की काउंसलिंग अनिल चौधरी एवम योगा के बारे मे डॉक्टर अर्चना जोशी द्वारा विस्तार से समझाया गया।