-->
देश के शहीदों को रक्त अर्पण श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

देश के शहीदों को रक्त अर्पण श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम आगूचा में भगत मंडली एवं  ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर शहीदों के सम्मान में रक्त अर्पण श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 102 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, रक्तदान प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी, आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, मंडल अध्यक्ष गजमल गुर्जर ,चौकी प्रभारी उमराव प्रसाद गुर्जर,ने  देश के महापुरुषों एवं वीर शहीदों के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित  एवं पुष्प अर्पित कर  किया। रक्त वीरों ने इंकलाब जिंदाबाद एवं वीर  शहीद अमर रहे के नारे लगाये। प्रधान राठौर ने रक्त वीरों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि ग्राम आगूचा में धार्मिक कार्यों के साथ-साथ युवा साथियों का सामाजिक सरो कार्य मे योगदान एवं सहयोग प्रशासनीय है। रक्तदानियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं इस पूर्ण्यकार्य में सहयोग करने वाले सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  शिविर में कैशव ब्लड बैंक   एवं जे एल एन ब्लड बैंक  द्वारा 102 युनिट रक्त संग्रहित किया गया।पूर्व सरपंच केदार लाल बेरवा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय जायसवाल ने शिविर का अवलोकन कर रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया।
 भगत मंडली एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article