पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए मतदान 1 मार्च को
भीलवाड़ा । जिले में पंचायत राज संस्थाओं में 31 दिसंबर 2023 तक रिक्त हुये पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) श्री रतन कुमार ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बागौर के वार्ड संख्या 23 के वार्ड पंच, सहाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेगडिया का खेड़ा के वार्ड संख्या 4 के वार्ड पंच तथा बिजौलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिजौलिया खुर्द के वार्ड संख्या 6 के वार्ड पंच का 1 मार्च (शुक्रवार) को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा।
वार्ड पंच के लिए 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत होगे। 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। 21 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी।