अद्विका शर्मा बनी भारत की चेंपियन
मंगलवार, 9 जनवरी 2024
शाहपुरा-पेसवानी |अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल कक्षा सातवीं की छात्रा अद्विका शर्मा ने एसजीएफआई के तत्वावधान में दिल्ली में चल रहे नेशनल स्कूल गेम्स में अंडर-14 छात्राओं के बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीम सीबीएसई भारत की चेंपियन बनकर उभरी।
उनकी टीम ने फाइनल में तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। अद्विका ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया अपितु जिले एवं राजस्थान को भी गौरवान्वित किया है। अद्विका शर्मा की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन नरेंद्र कोठारी, सेक्रेटरी राजेंद्र पोखरणा, विद्यालय प्राचार्य मनमयूरी मुखर्जी, उप प्राचार्य शिल्पी बिरानी विद्यालय के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की व उभरती खिलाड़ी अद्विका शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।