निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के समापन समारोह में चिकित्सा टीम, भामाशाह का किया सम्मान
मंगलवार, 2 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के सार्वजनिक धर्मशाला में चल रहे विशाल दस दिवसीय निशुल्क अर्श/ भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर के समापन समारोह क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला के मुख्य आतिथ्य व भीलवाड़ा विधायक गौभक्त अशोक कोठारी की अध्यक्षता एवं प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पूर्व चेयरमैन करतार सिंह राठौड़ , विरेंद्र सिंह संचेती सहित के वशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। सभी अतिथियों का जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक सांखला व कोठारी सहित अतिथियों ने शिविर में सेवाएं दे रहे शिविर प्रभारी डॉ. कैलाश जांगीड , डॉ सुनील कानोडिया , डॉ. विजय वैष्णव ,डॉ श्याम सुंदर स्वर्णकार , डॉक्टर विनीत जैन, डॉक्टर सुनील कुमार,डॉक्टर कर्मवीर चुंडावत एवं डॉ राजवीर मीना , अखिलेश वैष्णव सहित चिकित्सा टीम का सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। शिविर में विशेष सहयोग के लिए भामाशाह हनुमान सिंह बरडिया, निकेश बरडिया, रतनलाल चोरडिया का भी स्वागत अभिनंदन किया गया।इस दौरान लक्ष्मी लाल धम्माणी, मिलाप चंद चपलोत, एडवोकेट प्रदीप रांका सहित जैन समाज के पदाधिकारी, गणमान्यजन मौजूद थे।