-->
पुलिस ने रुपाहेली भट्टे ज्वैलर्स लुट मामले में खुलासा करते हुए बिच्छू गैंग के दो गुर्गे को किया गिरफ्तार

पुलिस ने रुपाहेली भट्टे ज्वैलर्स लुट मामले में खुलासा करते हुए बिच्छू गैंग के दो गुर्गे को किया गिरफ्तार

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पुलिस ने एक जनवरी को रुपाहेली भट्टे ज्वैलर्स की लुट मामले में बिच्छू गैंग के दो ईनामी गुर्गे को किया गिरफ्तार। पुलिस थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस थाने क्षेत्र के रुपाहेली भट्टे ज्वैलर्स की दुकान करने वाले विनोद सोनी व भाई रविचरण सोनी दुकान बंद कर अपने गाँव टोकरवाड जा रहे थे, रास्ते में खटाणा के खेड़ा के पास उपरोक्त आरोपी बाईक पर पीछे से आकर ज्वैलर्स की बाइक रुकवाया व मारपीट करने लगे, विरोध करने पर रिवाल्वर से फायर किया व तीन सौ ग्राम सोना जेवरात रखे बैग लेकर फरार हो गये, सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी सहित मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे एवं पुलिस टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया, जिस पर आरोपी अन्य वारदात करने की फिराक में पुलिस ने बिच्छू गैंग के सावरलाल पुत्र हालू गुर्जर निवासी पाटन व उदय सिंह पुत्र सवाई सिंह रावत निवासी सोपुरा आसपाड को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने शोक मौज पुरा करने के लिए, रैकी करके वारदातें करते हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article