एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में शिवाजी सुपर किंग ने जीता मुकाबला।
सोमवार, 29 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा में आयोजित टीम गजराज द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शिवाजी सुपर किंग ने जीता मुकाबला। क्रिकेट प्रतियोगिता में हुरडा क्षेत्र की चार टीमों के 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह गहलोत पूर्व बी आरपीएफ, विशिष्ट अतिथि कालूराम पूर्व बीआरसीएफ, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, समाजसेवी दिलीप नागर , रामपाल साहू, राहुल काबरा ,मोहम्मद यूसुफ थे | टीम गजराज के मुख्य संरक्षक शिवराज चौधरी पूर्व थाना अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शिवाजी सुपर किंग हुरड़ा ने फाइनल मुकाबला जीता व उपविजेता लॉयन्स क्लब हुरड़ा रही | विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा पारितोषिक एवं पुरस्कार वितरित किए गए lसर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड ओमप्रकाश दायमा व मनीष( लकी) को एवं बेस्ट फील्डर का अवार्ड मुकेश रेगर को मिला |इस दौरान , गणेश जांगिड़, हेमराज माली,महादेव माली, बालू माली , रघुवीर दमानी वार्ड पंच, ओम खटीक, महावीर जाट, रामधन डिया , देवदत्त पारीक, पवन शर्मा, दीपक शर्मा उपस्थित रहे | शानदार कमेंट्री रोडुमल जाट एवं सुरेंद्र चौधरी ने की | मंच संचालन सहकारी समिति अध्यक्षगजराज जाट ने किया | पूर्व थाना अधिकारी एवं मुख्य संरक्षक शिवराज जाट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया|