तिल चौथ पर श्री बालाजी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित।
मंगलवार, 30 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सब्जी मंडी स्थित श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में सोमवार को तिल चौथ के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर संकट मोचन बालाजी मंदिर में स्थापित नीलेश्वर महादेव का पंचामृत से अभिषेक किया गया तथा विशेष श्रृंगार भी किया गया है तिल चौथ के उपलक्ष पर श्री बालाजी महाराज के भी विशेष चौला चढाया गया व महाआरती की गई।